10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी की घोषणा अगले माह संभव

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी की घोषणा होने जा रही है. इस दौरान भाजपा के कई नेताओं के पर भी करते जा सकते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष की पसंद को मिल सकती है प्राथमिकता

संवाददाता, कोलकाता

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी की घोषणा होने जा रही है. इस दौरान भाजपा के कई नेताओं के पर भी करते जा सकते हैं. ऐसे पदाधिकारियों के नाम भी तय हो चुके हैं. भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य हैं. ऐसे में नयी कमेटी की गठन में उनकी पसंद को प्राथमिकता दी गयी है.

शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल भाजपा की नयी समिति की घोषणा नवंबर की शुरुआत में की जायेगी. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नई समिति के गठन में इतना समय लगाने के लिए शमिक की आलोचना शुरू हो गयी है.

सूत्रों के अनुसार, लगभग चार महीने की खींचतान के बाद आखिरकार बंगाल भाजपा की नयी प्रदेश समिति लगभग तय हो गयी है. खबर है कि पार्टी के भीतर मतभेदों को दरकिनार कर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य की पसंद और राय को महत्व दिया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बंगाल भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की राय को प्राथमिकता दी. नतीजतन, कई भाजपा नेताओं को अपने पद गंवाने पड़ सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि, आरएसएस ने भी इस बार शमिक की राय को महत्व दिया है. खबर है कि महिला मोर्चा और युवा मोर्चा समेत कई मोर्चों के अध्यक्ष बदले जा रहे हैं. पुराने सांसद नेता फिर से महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, महासचिव पद से तीन लोगों को हटाया जा रहा है. पुराने और नये के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अगर कुछ लोग नये अध्यक्ष के करीबी बनकर लाभ उठाने की कोशिश भी करते हैं, तो यह कितना सफल होगा, यह समिति की घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel