21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी को स्वीकार करना हमारी सबसे बड़ी भूल थी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को स्वीकार करना उनकी सरकार की सबसे बड़ी भूल थी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को स्वीकार करना उनकी सरकार की सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जीएसटी के नाम पर राज्यों से कर वसूला जा रहा है, लेकिन उसका हिस्सा राज्यों को नहीं लौटाया जा रहा है. सुश्री बनर्जी ने सिलीगुड़ी स्थित प्रशासनिक भवन ‘उत्तरकन्या’ में एक समीक्षा बैठक में कहा कि जीएसटी को स्वीकार करना बहुत बड़ा ब्लंडर था. हमने सकारात्मक भावना के साथ इसे मंजूर किया था, क्योंकि हमें लगा कि सहयोगात्मक संघीय ढांचे के तहत यह देश के लिए बेहतर होगा. लेकिन आज यह साफ हो गया है कि वह निर्णय गलत था. जब जीएसटी शुरू हुआ था, तब राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री अमित मित्रा ने उन्हें कर संरचना की जानकारी दी थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस देश की पहली राजनीतिक पार्टी बनी, जिसने इस व्यवस्था का समर्थन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के हिस्से का जीएसटी भुगतान नहीं कर रही है.

जबकि भाजपा शासित राज्यों को सभी प्रकार की सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र दूसरे राज्यों को पैसा दे रहा है. लेकिन बंगाल को उसका हिस्सा नहीं मिल रहा है. उल्टे हमारे राज्य से 20 हजार करोड़ रुपये तक ले लिए गये हैं.

मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि राज्य में जो कर वसूला जाता है, वह राज्य को वापस मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel