संवाददाता, कोलकाता
टॉलीगंज थाना क्षेत्र में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान आतिशबाजी का विरोध करने पर एक परिवार पर हमला और महिलाओं से छेड़खानी की घटना प्रकाश में आयी है. घटना शुक्रवार की रात की है. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच के तहत दो लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात 11:30 बजे टॉलीगंज इलाके में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक घर के पास पटाखे फोड़े जा रहे थे. घर के गेट के पास ही चार वर्षीय एक बच्चा खड़ा था. आरोप है कि बच्चे के काफी पास पटाखे फोड़े गये. परिवार के युवक ने बच्चे के भयभीत होने के कारण इसका विरोध किया, जिस पर लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारपीट और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और घर में तोड़फोड़ की गयी. बाद में पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी दक्षिण कोलकाता की सांसद माला राय को भी दी.
शिकायतकर्ता युवक ने कहा कि हमला करने वाले उनके पड़ोसी थे और सभी नशे में थे. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य घर में छिपकर अपनी सुरक्षा कर सके. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

