10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी में ऋचा घोष के नाम पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि राज्य सरकार विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऋचा घोष के नाम पर सिलीगुड़ी में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि राज्य सरकार विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऋचा घोष के नाम पर सिलीगुड़ी में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋचा ने बहुत कम उम्र में देश व पश्चिम बंगाल का नाम रोशन किया है. वह नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी के सम्मान में हम सिलीगुड़ी के चांदमणि क्षेत्र में ‘ऋचा घोष क्रिकेट स्टेडियम’ बनायेंगे. इस परियोजना के लिए 27 एकड़ जमीन उपलब्ध है. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार अगले दो वर्षों में इस स्टेडियम को तैयार करने का लक्ष्य रखेगी. निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग और युवा कल्याण एवं खेल विभाग के संयुक्त पर्यवेक्षण में होगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ऋचा घोष के पिता मानवेंद्र घोष भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा: मैं शब्दहीन हूं. यह केवल ऋचा के लिए नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए भी बड़ी उपलब्धि है जो खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि ऋचा घोष ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप खिताब जीतने में अहम भूमिका निभायी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में ऋचा और उनके परिवार से मुलाकात की थी और राज्य सरकार की ओर से ऋचा को सोने का चेन व राज्य पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्ति के लिए ज्वाइंग लेटर प्रदान किया था. भारत में अब तक किसी सक्रिय खिलाड़ी के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम नहीं बना है. ऐसे में यह घोषणा ऐतिहासिक मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel