कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में एक इमारत में सोमवार की शाम भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. आग तीन नंबर अमरतल्ला लेन में स्थित तीन मंजिली इमारत के तीसरे तल्ले के एक कमरे में लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में चमड़ा व रेक्शिन के बैग की गोदाम, […]
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में एक इमारत में सोमवार की शाम भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. आग तीन नंबर अमरतल्ला लेन में स्थित तीन मंजिली इमारत के तीसरे तल्ले के एक कमरे में लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में चमड़ा व रेक्शिन के बैग की गोदाम, कई कंपनियों के दफ्तर व कुछ लोगों के रहने का घर है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सोमवार देर शाम करीब 7.30 बजे के करीब इमारत के तीसरे तल्ले से धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. खबर पाकर दमकल के पांच इंजनों को मौके पर भेजा गया. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए एक के बाद एक कुल 30 इंजन वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. इधर खबर पाकर पास की गली में स्थित बड़ाबाजार थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थान में ले जाने लगी. इधर कुछ ही देर में डीएमजी के कर्मी भी वहां पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गये.
लोगों का कहना था कि आग इतनी जल्दी फैली कि वहां से लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और आठ से 10 लोग आसपास के इमारतों में फंस गये. जान बचाने के लिए लोगों से मदद मांगते रहे. काफी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल कर्मियों का कहना था कि जहां आग लगी है, उसके आसपास की गली काफी संकरी है.
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ जगहों पर आग की लपटे अभी भी उठ रही हैं जिन्हें दमकलकर्मी बुझाने में लगे हुए हैं.