Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. माना जाता है कि अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो ऐसे में जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और सकारात्मक हो सकते हैं. वहीं, जब आप इन नियमों को नजरअंदाज करते हुए कोई काम करते हैं तो इसके परिणाम भी उतने की घातक और नकारात्मक हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो चाहते हैं कि उनके जीवन में उनको कभी भी पैसों की, खुशियों की या फिर सफलताओं की कमी न हो. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें जब आप अपने घरों पर अपनाते हैं तो आपके जीवन में पैसों, खुशियों और सफलताओं की भरमार हो जाती है. तो चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर को रखें सुलझा हुआ
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा और सुलझा हुआ रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी और पैसों का आगमन शुरू हो जाता है. अपने घरों से उन चीजों को बाहर निकालना शुरू कर दें जिनकी आपको जरूरत नहीं है और इसके साथ ही खाली जगहों को भी मैनेज करके रखें. शुद्ध हवा के लिए आपको अपने घर की खिड़कियों को भी खुला रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: शनिवार को इन जगहों पर दीपक जलाने से पूरी होगी हर मनोकामना, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास
सही लाइटिंग जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर और जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन शुरू हो जाए तो सबसे पहले अपने घर पर लाइटिंग का ख्याल रखें. बता दें एक अंधेरा घर जीवन में पॉजिटिव एनर्जी को आने से रोकता है. कोशिश करें कि आपके घर के मुख्य द्वार के पास पर्याप्त रोशनी हो. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पैसों के साथ ही तरक्की का आना भी शुरू हो जाता है.
सही जगह पर लगाएं आइना
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के डाइनिंग रूम में आइना लगवाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो प्रचुरता दोगुनी हो जाती है. टूटे हुए शीशों को तुरंत घर से बाहर निकालें और इसके साथ ही इन्हें पूरी तरह से साफ रखने की कोशिश करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि और सद्भाव का आना शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Furniture: क्या होता है जब आप खरीद लेते हैं पुराना इस्तेमाल किया हुआ फर्नीचर? जानकर चौंक जाएंगे आप
सही रंगों का चुनाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर सही रंगों का चुनाव करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आप पैसों को अपनी तरफ खींचना चाहते है तो घर पर लाल, सुनहरे या फिर हरे रंग का इस्तेमाल करें. आप अगर चाहें तो घर की सजावट में भी इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने घरों के परदों और दीवारों के लिए भी इन रंगों का चुनाव कर सकते हैं.
घर पर रखें फाउंटेन
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर पर एक पानी का फाउंटेन जरूर रखना चाहिए. घर पर बहता हुआ पानी पैसों को आकर्षित करता है. जब आप घर पर सही दिशा में एक फाउंटेन या फिर एक्वेरियम रखते हैं तो ऐसे में आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि का आगमन होता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: मोबाइल फोन में इस तरह का वॉलपेपर लगाना माना जाता है अशुभ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.