चालक व खलासी को बुरी तरह पीटने के बाद ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया. घटना की खबर मिलने पर पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया. लगातार हो रहे सड़क हादसों में राहगीरों की मौत के प्रतिवाद में लोगों ने लगभग 40 मिनट तक पथावरोध किया. मृतकों के नाम राशिदा बेगम (35) व शारिदा खातून (7) हैं.
रविवार दोपहर संकराइल थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलमपुर मोड़ के पास राशिदा सात साल की बेटी को लेकर सड़क पार कर रही थी. उसी समय रानीहाटी से हावड़ा की ओर तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया. रविवार होने की वजह से स्थानीय लोगों की भीड़ अधिक थी. दो शवों को सड़क किनारे देखते ही लोग बौखला उठे. ट्रेलर का पीछा किया व चालक आैर खलासी को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.
इससे पहले की पुलिस पहुंचती, गुस्साये लोगों ने ट्रेलर में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि राशिदा बेगम आमता की रहनेवाली थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर उलबेड़िया के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के श्मशान तल्ला इलाके में एक ट्रक ने 10 वर्ष के बच्चे को कुचल दिया था. इस घटना के भी प्रतिवाद में डेढ़ घंटे तक पथावरोध किया व चालक की पिटाई की थी.