ध्यान रहे कि विगत 23 मई की देर रात से रेड रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. 27 मई को शपथ ग्रहण समारोह के बाद पुलिस की ओर से रेड रोड पर यातायात व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया. ऐसे में विगत शनिवार को वहां एक हादसा भी हुआ. सूत्रों के अनुसार, रेड रोड में बनाये गये विशाल मंच को हटाने के कार्य के दौरान हुए हादसे में गौतम नस्कर नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उक्त घटना पर शोक जताया.
इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था कराये जाने की घोषणा भी की.