23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मद्यपान पर रोक के लिए हुई चर्चा

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डक बैक हाउस स्थित सम्मेलन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अग्रवाल ने संगठन की आवाज को मजबूत बनाने के लिए सभी सदस्यों से और अधिक लोगों को सम्मेलन से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वैवाहिक समारोहों में […]

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डक बैक हाउस स्थित सम्मेलन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अग्रवाल ने संगठन की आवाज को मजबूत बनाने के लिए सभी सदस्यों से और अधिक लोगों को सम्मेलन से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वैवाहिक समारोहों में बढ़ता मद्यपान का प्रचलन गंभीर सामाजिक बुराई है.

इस मुद्दे पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा, डॉ विट्ठलदास मूंधड़ा, संतोष रूंगटा, प्रह्लादराय गोयनका, जुगल किशोर सराफ, नारायण प्रसाद डालमिया, दीनदयाल गुप्ता, विश्वनाथ सेक्सरिया, प्रादेशिक अध्यक्ष बिजय डोकानिया, बनवारीलाल मित्तल, राजेंद्र खंडेलवाल, धर्मचंद अग्रवाल, रवींद्र चमड़िया, द्वारका प्रसाद गनेरीवाल सम्पतमल बच्छावत, भानीराम सुरेका, सुदेश अग्रवाल, नंदलाल सिंघानिया सहित अन्य सदस्यों ने समर्थन करते हुए इसके खिलाफ युवा पीढ़ी में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया. इसके धार्मिक पक्ष को भी सबके सामने रखने पर जोर दिया गया. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार लोहिया ने गत दिवसों के कार्यकलापों से सबको अवगत कराया.

फाइनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया ने वित्तीय स्थिति की जानकारी दी. राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपे गये अखिल भारतीय समिति के चुनाव सम्पन्न करवाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी. राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दिनेश जैन ने समाज के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की दिशा में कदम उठाने की रूपरेखा बताई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सराफ ने सभी को धन्यवाद दिया. बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, संयुक्त मंत्री दामोदर प्रसाद विदावतका, पूर्व महामंत्री रतन शाह, विजय गुजरवासिया, ब्रह्मानंद अग्रवाल, भगवती प्रसाद जालान, ऋषि बागड़ी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें