हावड़ा. उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार संतोष पाठक ने शुक्रवार को एक चुनावी सभा में कहा कि मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा. मैं उन नेताओं में से नहीं हूं, जो गिरगिट के तरह अपना रंग बदल लेते हैं. श्री पाठक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के लिए कई बार न्योता मिल चुका है. चुनाव के पहले मुझे हावड़ा के एक विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने का वादा किया गया था.
यह वादा तृणमूल कांग्रेस के ए ग्रेड श्रेणी के एक नेता ने किया था, लेकिन मुझे यह मंजूर नहीं हुआ. मैं कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूं व आखिरी सांस तक कांग्रेसी रहूंगा. जिस पार्टी ने मुझे पहचान दी, जनता की सेवा करने का मौका दिया, सत्ता सुख के लिए मैं उसका साथ नहीं छोड़ सकता हूं.
सभा का आयोजन सीइएससी कार्यालय के पास वाम व कांग्रेस यूनियन की ओर से किया गया था. श्री पाठक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है. हमारे बैनर व पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. बेशक हमलोग कानून हाथ में नहीं लेंगे, लेकिन डर कर पीछे भी नहीं हटेंगे. बंगाल में जनता ममता बनर्जी से व केंद्र में जनता नरेंद्र मोदी से परेशान है. इन दोनों ने जनता को ठगा है. जनता अब उचित जवाब देगी. इस मौके पर अनिल खटेर व संदीप जायसवाल मौजूद थे.