पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात को कसबा इलाके के रास बिहारी क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात वाहन ने एक मोटर साइकल सवार को धक्का मार दिया. इस घटना में मोटर साइकल चला रहे व्यक्ति उदित कपूर की घटनास्थल में ही मौत हो गयी.
जबकि अनुसूआ के पैरों में चोट आयी. घटना के बाद वह वाहन फरार होने में कामयाब हो गया. कसबा थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. फरार वाहन की तलाश की जा रही है. इस घटना के कारण कुछ देर तक वहां की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. बाद में स्थिति को सामान्य कर लिया गया.