कार्यक्रम में कल्याण भारती ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पहाड़पुर कुलिंग टॉवर्स के चैयरमेन विक्रम स्वरूप, कल्याण भारती ट्रस्ट के सचिव व सेन्चुरी प्लाई तथा स्टार सीमेंट के चेयरमैन सज्जन भजनका ने उद्योगों के सफल संचालन के कई पहलुओं पर चर्चा की. आैद्योगिक दक्षता-परिचर्चा के साथ सत्र की शुरुआत हुई. इस सत्र में अभिषेक रूंगटा व एचबीएस के पूर्व छात्र नीतेश सूद ने अपने विचार व्यक्त किये.
हेरीटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों ने कुल 60 स्टाल के जरिये अपना हुनर दिखाया. छात्रों द्वारा तैयार आयुर्वेदिक साबुन, हस्तशिल्प व पेपरक्रॉफ्ट पर आधारित मॉडल भी इन स्टालों पर प्रदर्शित किये गये. कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 टीमों के बीच बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कुछ जाने-माने उद्योगपति भी इसमें हिस्सा लेंगे. इसमें रेशमी चटर्जी, एस. मुखर्जी, बीके मुखर्जी, डिजाइनर शरबरी दत्ता, बांग्लादेश के फिल्म कलाकार व उद्योगपति अमान, चुमकी चटर्जी, शिमंती दास शामिल हैं. कुछ छात्रों के एक ग्रुप ने अपनी आय का एक हिस्सा ट्रस्ट के सूर्य किरण स्कूल (आनंदपुर) के गरीब छात्रों में बांटने की पहल की.