23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराब व उसके दो बेटों के खिलाफ लुकआउट नोटिस

कोलकाता: तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना अधिकारी की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब व उनके दो बेटों अंबिया व संबिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सोहराब के महानगर स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की गयी, […]

कोलकाता: तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना अधिकारी की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब व उनके दो बेटों अंबिया व संबिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सोहराब के महानगर स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन वे नहीं मिले और न ही इनसे फोन पर ही संपर्क किया जा सका.

ये सभी देश के बाहर नहीं जायें, इसके मद्देनजर पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. कोलकाता पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, जोड़ासांकू के तीन ठिकानों व किड स्ट्रीट में दो जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सोहराब के बेटे संबिया का पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही डीसी डीडी (दो) नगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए 22 सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है तथा रेड रोड पर सुरक्षा के मामले को लेकर तीन पुलिस उपायुक्तों ने कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप दी है.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि गुरुवार को वाहन की जांच के साथ ही सड़क मार्गों पर लगाये जाने वाले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. दो स्थानों पर लगे कैमरों में ऑडी कार की फुटेज पुलिस को मिली है. कार तो स्पष्ट रूप से दिख रही है लेकिन उसके चालक का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि कार पर एक से ज्यादा व्यक्ति सवार थे. घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कई पुलिसकर्मियों से जांच अधिकारियों ने बात की. साथ ही जांच के तहत पुलिस द्वारा एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
इस घटना को लेकर महानगर में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा पर भी कई सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस के अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ायी है. उपरोक्त घटना की वजह से रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को नहीं होगा. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने कहा है कि पूर्वाभ्यास संभवत: शनिवार को की जायेगी.

ध्यान रहे कि घटना विगत बुधवार को सुबह करीब 6.05 बजे से 6.15 बजे के बीच घटी थी, जहां गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान ट्रैफिक पुलिस गार्डरेल्स को तोड़ते हुए तेज गति से आती बिना नंबर प्लेट वाली ऑडी कार ने वायुसेना के कारपोरल अभिमन्यु रंगलाल गौड़ को धक्का मार दिया जिसमें उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. ध्यान रहे कि आरोपियों के खिलाफ मैदान थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें