बैठक में कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना के भारी संख्या में टैक्सी ड्राइवर सहित मोहम्मद मुश्ताक, एकराम खान, अवनीश शर्मा, भुवनेश्वर वर्मा, अरुप मंडल, प्रदीप पाठक, कुशेश्वर पांडेय सहित अन्य शामिल हुए. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि महासम्मेलन के दौरान टैक्सी हड़ताल व हावड़ा से टैक्सी बॉयकॉट का निर्णय लेने के साथ-साथ बृहत्तर आंदोलन की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के साथ बैठक में हावड़ा पुलिस आयुक्त को टैक्सी चालकों पर पुलिस के अत्याचार का मुद्दा उठाया गया था. उन्होंने हावड़ा पुलिस आयुक्त को पत्र भी दिया था, लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस है.
टैक्सी ड्राइवर पुलिस के भय से हावड़ा नहीं जाना चाहते हैं. इसके साथ ही कोलकाता में भी विभिन्न मामले को लेकर टैक्सी ड्राइवर पर अत्याचार चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न परेशानियों के बावजूद हाल में कुछ टैक्सी ड्राइवरों ने ईमानदारी का परिचय दिया है और यात्रियों के कीमती समान व पैसे लौटाये हैं. इनमें ब्रजेश्वर कुमार मिश्रा, दिनेश यादव व बिदेश्वर साव शामिल हैं. उनका संगठन ऐसे ड्राइवरों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस महासम्मेलन के दौरान उन्हें सम्मानित किया जायेगा, क्योंकि उन्होंने समाज के समक्ष एक उदाहरण रखा है. इसके पहले भी उनके संगठन ने टैक्सी चालकों को जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराते रही है.