19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में हो चुनाव

कोलकाता. मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी, चुनाव आयुक्त एके जोती तथा चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने गुरुवार को सुबह दस बजे से राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलायी है. इस बैठक में राजनीतिक पार्टियां स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव की मांग करेंगी. मंगलवार को माकपा नेता रवीन देव के नेतृत्व […]

कोलकाता. मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी, चुनाव आयुक्त एके जोती तथा चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने गुरुवार को सुबह दस बजे से राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलायी है. इस बैठक में राजनीतिक पार्टियां स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव की मांग करेंगी.

मंगलवार को माकपा नेता रवीन देव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह से राज्य चुनाव कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने हाल में संपन्न हुए विधाननगर नगरपालिका चुनाव, कोलकाता नगर निगम चुनाव व पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की धांधली व विरोधी कार्यकर्ताओं पर हमले की शिकायत की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम से भी माकपा प्रतिनिधिमंडल मिलेगा तथा स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव की मांग करेगा.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुइयां ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि 2009 के लोकसभा चुनाव व 2011 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 2016 का विधानसभा चुनाव हो, चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो सके. चुनाव आयोग इसे सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती हो तथा केंद्रीय बलों की तैनाती व बहाली का अधिकार चुनाव आयोग के पास हो. बूथों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाये. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जिन पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के रिकार्ड खराब हैं तथा जिन पर चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका हो, उन्हें चुनाव ड्यूटी में अलग रखें. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व स्वच्छ हो, ताकि संविधान की रक्षा हो सके. जनता मताधिकार का प्रयोग कर सके.

शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति से लेकर अन्य मसलों पर चर्चा होगी. चुनाव आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इस बैठक में मतदाता सूची व चुनाव की तैयारियों के साथ में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में चुनाव आयोग राज्य में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की तैनाती करेगा, ताकि यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके. दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चुनाव आयोग की बैठक में शामिल होगा. चुनाव आयोग के समक्ष क्या मुद्दे उठाये जायेंगे. बुधवार को पार्टी नेताओं की बैठक होगी. उस बैठक में यह तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें