हावड़ा. शहर के व्यवसायियों को समस्यायों से फौरन निजात मिल सके, इसके लिए हावड़ा नगर निगम की ओर से हावड़ा ट्रेड डेवलपमेंट जोन के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. यह सुविधा धनतेरस के दिन क्रियान्वित होगी.
गुरुवार शाम दक्षिण हावड़ा के संध्या बाजार मोड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेयर व ट्रेड डेवलपमेंट जोन के चेयरमैन डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने यह टोल फ्री नंबर (18001234142) जारी किया. इस मौके पर उन्होंने वार्ड नंबर 29 के पार्षद व ट्रेड जोन के वाइस चेयरमैन शैलेश राय की तारीफ करते हुए कहा कि श्री राय के प्रयास के चलते ही यह संभव हो सका है. टोल फ्री नंबर जारी होने से निगम इलाके के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवसायियों को लाभ मिलेगा.
मेयर ने कहा कि हेल्थ के लिए पहले ही निगम की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया जा चुका है. यह पहला मौका है कि जब व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है. निशिचत रूप से इसके लिए वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलेश राय बधाई के हकदार हैं. मुझे भरोसा है कि बतौर वाइस चेयरमैन श्री राय व्यसायियों की शिकायत जरूर दूर करेंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले हावड़ा ट्रेड डेवलपमेंट जोन का उदघाटन किया गया था लेकिन देखा गया कि कई व्यवसायी समय के अभाव के कारण ट्रेड जोन से संपर्क करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. टोल फ्री नंबर जारी होने से वह घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस मौके पर एमआइसी भास्कर भट्टाचार्य, तृणमूल नेता अनिल पांडे, जितेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथि भी शामिल थे.
रामेश्वर मालिया लेन में कार्यालय
एक से लेकर 66 नंबर वार्ड तक रहनेवाले सभी व्यवसायी अपनी समस्या यहां दर्ज करवा सकते हैं. 24 घंटे यह नंबर काम करेगा. इसका कार्यालय रामेश्वर मालिया लेन में होगा. शिकायतकर्ता फोन करने पर ही फोन रिसीव हो जायेगा. साथ ही वार्ड नंबर 29 की जनता भी इस नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं.
-शैलेश राय, वाइस चेयरमैन व पार्षद