17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण 24 परगना : जहरीली शराब पीने से छह मरे, 18 गंभीर

कोलकाता :एकबार फिर जहरीली शराब की बलि छह लोग चढ़ गये हैं. सभी मृतक मछुआरे हैं. घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके की है. मरनेवालों में एक महिला सहित छह लोग हैं. साथ ही अन्य 18 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. उन सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. […]

कोलकाता :एकबार फिर जहरीली शराब की बलि छह लोग चढ़ गये हैं. सभी मृतक मछुआरे हैं. घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके की है. मरनेवालों में एक महिला सहित छह लोग हैं. साथ ही अन्य 18 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. उन सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह घटना कुलतली के राधावल्लभपुर इलाके में हुई है. सब डिवीजनल ऑफिसर पार्थ आचार्य ने बताया कि शनिवार रात कुलतली थाना क्षेत्र के राधावल्लभपुर में एक दुकान से स्थानीय लोगों ने देशी शराब खरीदी, जिसे पीने के बाद मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि निकटवर्ती नीमपीठ अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ दिया. रविवार सवेरे महानगर के बांगुड़ अस्पताल में बाकी दो लोगों की मौत हो गयी.

बांगुड़ अस्पताल में 10 अन्य लोगों को भर्ती कराया गया. मरनेवालों में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोग शामिल हैं. जिले में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत की घटना नयी नहीं है. 2011 में जहरीली शराब पीने से दक्षिण 24 परगना के संग्रामपुर एवं आसपास के गांवों के लगभग 170 लोग मारे गये थे, मरनेवालों में अधिक गरीब मजदूर व रिक्शाचालक थे.

श्री आचार्य ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि शराब पीने से ही इन लोगों की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. हर तरफ से केवल रोने-पीटने की आवाज आ रही है. प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया है.

घटना की खबर पाकर माकपा के स्थानीय विधायक रामशंकर हल्दर व एसयूसीआई के नेता जयकृष्ण हल्दर व विधायक तरुण नस्कर अस्पताल में पीड़ितों को देखने के लिए गये. इन नेताओं ने पीड़ित लोगों के परिजनों से बात भी की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही जहरीली शराब से मौत की घटना फिर घटी है.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 के दिसम्बर माह में दक्षिण चौबीस परगना जिले के ही मगराहट, संग्रामपुर, उस्ती व मंदिरबाजार इलाके में जहीली शराब के कारण 172 लोगों की मौत हो गयी थी व तीन सौ लोग अस्वस्थ्य हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें