बैरकपुर पुलिस के खुफिया विभाग और नागेरबाजार थाने की पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और नागेरबाजार थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में हुगली जिले की एक कूरियर कंपनी के गोदाम से 52.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया. यह कार्रवाई हाल ही में नागेरबाजार थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ के बाद की गयी. गत बुधवार रात नागेरबाजार के नयापट्टी रोड इलाके में पुलिस ने एक कार से 53.5 किलो गांजा बरामद किया था और इस मामले में तस्कर सुब्रत दे (60) और सुरजीत विश्वास (34) को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी सुरजीत ने खुलासा किया कि हुगली जिले के श्रीरामपुर के प्यारापुर स्थित एक गोदाम में और भी गांजा छिपा है. इसके बाद बैरकपुर पुलिस की खुफिया टीम और नागेरबाजार थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी की. छापे में एक कंटेनर से 10 सीलबंद प्लास्टिक पैकेट मिले, जिनमें कुल 52.3 किलो गांजा था. पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद मादक पदार्थ जब्त कर लिया है और कूरियर कंपनी के गोदाम मालिक की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

