शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने दिया जवाबअल्पसंख्यक मामलों में किया विकास का दावाकोलकाता. अल्पसंख्यक विभाग के बजट पर बहस के दौरान विभाग मंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य मंत्री गयासुद्दीन मुल्ला नदारद रहें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. विरोधी दल के विधायकों द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री गयासुद्दीन मोल्ला की तबीयत खराब है. मंत्रिमंडल ने सामूहिक जिम्मेदारी होती है. इस कारण वह जवाब देंगे. विरोधी दलों के शोरगुल पर श्री हकीम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जितना हल्ला करेंगे, उतना पीछे जायेंगे. उन्होंने भाजपा पर देश में सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पूर्व वाममोरचा के शासन के समय अल्पसंख्यक विभाग का बजट 432 करोड़ रुपये का था, जो बढ़ कर 2827 करोड़ रुपये हो गये हैं. वाममोरचा के शासन में 171 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गयी थी. यह राशि बढ़ कर 1440 करोड़ रुपये हो गयी है. 82 लाख अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 286 करोड़ रुपये की लागत से आलिया विश्वविद्यालय बनाया गया है. पार्क सर्कस में 62 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा दूसरा कैंपस का काम शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा.
Advertisement
विभाग के बजट पर बहस से नदारद रहें अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने दिया जवाबअल्पसंख्यक मामलों में किया विकास का दावाकोलकाता. अल्पसंख्यक विभाग के बजट पर बहस के दौरान विभाग मंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य मंत्री गयासुद्दीन मुल्ला नदारद रहें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. विरोधी दल के विधायकों द्वारा हो हल्ला मचाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement