हल्दिया. मछली बेचने को लेकर दो विक्रेता गुटों के हिंसक संघर्ष से हल्दिया का माखनबाबू बाजार रणक्षेत्र तब्दील हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लक्ष्य कर फेंके गये पत्थर से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने हंगामे में लिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हल्दिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए ही पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पत्थर फेंके जाने से पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस बाजार में मछली बेचने को लेकर स्थानीय विष्णुरामचौक व चकताड़वा गांव के मछली विक्रेताओं में विवाद लंबे समय से है. इसे लेकर दोनों गुटों में रविवार रात लगभग 9.30 बजे विवाद हुआ. पहले विवाद और फिर हिंसा शुरू हो गयी. खबर पाकर मौके पर हल्दिया थाने की पुलिस पहुंची. हंगामा करनेवालों को उन्होंने समझा-बुझा कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की. अचानक कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे एक एसआइ, एक एएसआइ व तीन कॉन्सटेबल जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों को हल्दिया अस्पताल में भरती कराया गया है. इसके बाद रात करीब 12 बजे दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. रात को पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तलाशी के नाम पर बेकसूर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इलाके में तनाव बरकरार है.
Advertisement
मछली बेचने को लेकर दो गुट भिड़े, पुलिस पर हुआ हमला, पांच पुलिसकर्मी जख्मी
हल्दिया. मछली बेचने को लेकर दो विक्रेता गुटों के हिंसक संघर्ष से हल्दिया का माखनबाबू बाजार रणक्षेत्र तब्दील हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लक्ष्य कर फेंके गये पत्थर से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने हंगामे में लिप्त सात लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement