कोलकाता. मेट्रो व दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने मंगलवार को महानायक उत्तम कुमार मेट्रो स्टेशन के तीसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण की आधारशिला रखी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के निर्माण से कोलकाता मेट्रो के परिचालन में काफी सहूलियत होगी. इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्रशासन द्वारा मेट्रोकर्मियों के लिये लगाये गये हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया. अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह के कैंपों के आयोजन पर उन्होंने जोर दिया.
इससे पहले सायं चार बजे महाप्रबंधक रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पहुंचे. वहां से वह मेट्रो ट्रेन में सवार हुए. यात्र के दौरान जीएम ने मेट्रो के यात्रियों से उनकी समस्याओं और मेट्रो में यात्र के उनके अनुभवों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान अधिकतर यात्रियों ने मेट्रो में अक्सर होनेवाली यांत्रिक खराबी के बारे में जानकारी दी. इस पर उन्होंने इसे जल्द सुधारने का आश्वासन और साल के अंत तक नयी मेट्रो रेक के आने की जानकारी यात्रियों को दी.