हावड़ा : हावड़ा जूट मिल में वेतन मिलने में देरी की खबरों को लेकर श्रमिकों के आक्रोश के चलते दिन-भर मिल में गतिरोध का माहौल बना रहा. हालांकि, देर शाम मिल प्रबंधन के समझाने के बाद श्रमिक काम पर वापस लौटे. उल्लेखनीय है कि आठ तारीख को मिल में श्रमिकों के वेतन का भुगतान किया जाता है. गुरुवार को प्रबंधन की ओर वेतन आठ की जगह 12 तारीख को देने की बात कही गयी. वेतन में देरी से संबंधित इस खबर के बाद मिल में कार्यरत करीब चार हजार श्रमिकों में रोष फैल गया. प्रबंधन के इस फैसले से नाराज श्रमिकों ने काम बंद कर आंदोलन पर बैठ गये. आंदोलन के कारण दिन-भर उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित रहा. हावड़ा जूट मिल तृणमूल कांग्रेस श्रमिक यूनियन के उपाध्यक्ष वासिफ अख्तर ने कहा कि फिलहाल गतिरोध दूर हो गया है. शुक्रवार को मिल में सामान्य रूप से श्रमिक काम करेंगे. वहीं, बीएमएस के सचिव सूरज प्रसाद ने कहा कि श्रमिकों के वेतन में देरी अन्याय है. उन्होंने प्रबंधन से श्रमिकों की व्यापक हित व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके वेतन आठ तारीख को ही देने की अपील की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेतन को लेकर हावड़ा जूट मिल में दिन-भर जारी रहा गतिरोध
हावड़ा : हावड़ा जूट मिल में वेतन मिलने में देरी की खबरों को लेकर श्रमिकों के आक्रोश के चलते दिन-भर मिल में गतिरोध का माहौल बना रहा. हालांकि, देर शाम मिल प्रबंधन के समझाने के बाद श्रमिक काम पर वापस लौटे. उल्लेखनीय है कि आठ तारीख को मिल में श्रमिकों के वेतन का भुगतान किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement