आसनसोल : दोमहानी रेल कॉलोनी में खाली पड़े दर्जनों वीआइपी क्वार्टरों का निरीक्षण सीनियर डीपीओ अवधेश कुमार ने लिया.उनके साथ एपीओ (थ्री) उमेश प्रताप सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के सीबीएन तिवारी, मोहम्मद टीपू, एस चटर्जी, डब्ल्यूआइ केपी मीना, डब्ल्यूआइ डी चौबे आदि मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि उक्त क्वार्टर काफी दिनों से खाली हैं. उनके आवंटन के लिए कई आवेदन मिले थे.
उक्त क्वार्टरों की समस्याओं के समाधान के लिए सीनियर डीपीओ श्री कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पानी, बिजली, साफ–सफाई समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को कहा.