कोलकाता. सिटी मार्ट में आग कैसे लगी, इस पर फिलहाल कोई भी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. दिन भर घटनास्थल पर मोरचा जमाये रहे दमकल मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि फिलहाल हमारा लक्ष्य आग पर काबू पाना है. उसके बाद ही हम यह देखेंगे कि यहां आग कैसे लगी और अग्निशमन की कैसे व्यवस्था थी. मौके पर पहुंचे मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम का काम ट्रेड लाइसेंस जारी करना है. वहां अग्निशमन की व्यवस्था देखना दमकल विभाग का काम है. चूंकि इतना बड़ा हादसा हो गया है, इसलिए आग पर नियंत्रण के बाद ही यह जांच की जायेगी कि आग लगने का कारण क्या था. श्री चटर्जी ने कहा कि अगर किसी तरह की कोताही पायी गयी, तो जरूर कार्रवाई की जायेगी. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वह यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के सफर पर गयी हैं, लेकिन वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. श्री विश्वास ने कहा कि दमकल विभाग ने बेहद शानदार काम किया है. इतने भयावह अग्निकांड पर जिस तत्परता के साथ काबू पाया गया, वह तारीफ के काबिल है.
Advertisement
जांच के बाद ही होगी कोई कार्रवाई
कोलकाता. सिटी मार्ट में आग कैसे लगी, इस पर फिलहाल कोई भी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. दिन भर घटनास्थल पर मोरचा जमाये रहे दमकल मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि फिलहाल हमारा लक्ष्य आग पर काबू पाना है. उसके बाद ही हम यह देखेंगे कि यहां आग कैसे लगी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement