27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव:साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवार को ही चुनें

कोलकाता: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने कोलकातावासियों से किसी दल को नहीं, बल्कि उम्मीदवार की छवि को देख कर वोट देने का आह्वान किया है. वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहे बोर्ड ने लोगों से हर हाल में वोट डालने की अपील की है. उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव […]

कोलकाता: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने कोलकातावासियों से किसी दल को नहीं, बल्कि उम्मीदवार की छवि को देख कर वोट देने का आह्वान किया है. वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहे बोर्ड ने लोगों से हर हाल में वोट डालने की अपील की है.

उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव बुनई हसनी ने कहा कि वोट डालने से पहले यह जरूर देख लें कि इलाके के विकास के प्रति किस उम्मीदवार की सोच क्या है. बहुत सारे वार्ड में वर्षो से एक ही पार्षद है, पर उसने अपने इलाके के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है.

ऐसे में ऐसे पार्षदों व उम्मीदवारों को रास्ता दिखाने का यही सही समय है. अल्लामा हसनी ने कहा कि हमारा किसी दल से कोई लेना-देना नहीं है. हम चाहते हैं कि साफ-सुथरी छवि वाले ईमानदार लोग जीतें, ताकि इस ऐतिहासिक शहर का विकास हो और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाया जा सके. किसी दागी उम्मीदवार को किसी भी हाल में अपना कीमती वोट न दें, फिर चाहे उसका संबंध आपके पसंदीदा दल से ही क्यों न हो. अल्लामा हसनी ने कहा कि यह नगर निगम का चुनाव है, इसमें दल से अधिक व्यक्ति मायने रखता है. इसलिए बटन दबाने से पहले सही उम्मीदवार का चयन जरूर कर लें.
उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता बादशाह खान ने कहा कि हम लोग सभी वार्ड का सर्वे कर रहे हैं. इस काम में हमारी 16 टीमें लगी हुई हैं. उन टीमों की रिपोर्ट आने के बाद उलेमा बोर्ड उम्मीदवारों के नामों की एक तालिका जारी कर मतदाताओं से उन उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेगा. हमारा मकसद वोटरों को जागरूक करना है, पर अंतिम फैसला तो वोटरों को ही लेना है. इस अवसर पर बोर्ड के प्रदेश महासचिव महबूब रजा और बोर्ड के वक्फ विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम रब्बानी भी मौजूद थे.
हमारा मकसद फतवा जारी कर वोटरों को भ्रमित करना नहीं है. हमारा मकसद वोटरों को अपना वोट हर हाल में डालने के लिए प्रेरित करना है. हमारी कोलकातावासियों से अपील है कि वह किसी दल विशेष के उम्मीदवार को वोट न दें, बल्कि धर्मनिरपेक्ष व साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को वोट डालें.
-बुनई हसनी, राष्ट्रीय महासचिव, उलेमा बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें