वहां लोगों की नजर पड़ने पर उसे सुरक्षित बचा लिया गया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के बाद पीड़ित किशोरी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां से मेडिकल जांच के बाद उसे घर ले जाया गया. इसके बाद घरवाले बेटी को साथ लेकर स्थानीय थाने पहुंचे. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
पहले अपहरण फिर बलात्कार
कोलकाता: पोर्ट इलाके के मटियाबुर्ज में एक किशोरी का अपहरण कर दो दिन तक खिदिरपुर में उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप एक नाबालिग किशोर पर लगा है. दो दिन के बाद किसी तरह वहां से निकल कर पीड़ित किशोरी शर्म के कारण जान देने के लिए बिचाली […]
कोलकाता: पोर्ट इलाके के मटियाबुर्ज में एक किशोरी का अपहरण कर दो दिन तक खिदिरपुर में उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप एक नाबालिग किशोर पर लगा है. दो दिन के बाद किसी तरह वहां से निकल कर पीड़ित किशोरी शर्म के कारण जान देने के लिए बिचाली घाट पहुंची है.
कब घटी घटना
मटियाबुर्ज इलाके के सिमपुकुर लेन की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह क्लास आठ की छात्र है, स्कूल से घर लौटते समय या घर जाते समय उसकी मुलाकात देवान बागान लेन में रहने वाले अली नामक एक किशोर से हुई थी. कुछ दिन के अंतराल में अली और वह काफी अच्छे मित्र बन गये. जिसके बाद अक्सर वह दोनों इलाके में मिलते रहते थे.
एक पार्टी से अपने साथ ले गया था मित्र
25 मार्च को इलाके में एक पार्टी में दोनों आपस में मिले. वहां दोनों ने काफी देर तक एक दूसरे के साथ बातचीत की. इसके बाद अली नामक युवक उसे जबरन अपने साथ पास से इलाके में घुमाने ले गया. वहां रात हो जाने के कारण दोनों खिदिरपुर इलाके में एक गुप्त जगह पर रात में रुक गये. वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में पानी डाल कर पिलाने पर उसे होश नहीं रहा. होश आने पर अली ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. शर्म के कारण वह घर नहीं गयी और खुद को समझा कर उसने खुद की जान देने का फैसला किया. इसके बाद वह जान देने बिचाली घाट पहुंची. लोगों के नजर में पड़ने के कारण उसकी जान बच गयी. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद गार्डेनरीच पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जो युवक खुद का नाम अली बता कर किशोरी से परिचय बनाया था, असल में उसका कुछ और नाम है. इलाके में मुखबिरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement