कोलकाता: एजेसी बोस रोड एवं रासबिहारी एवेन्यू के बीच के इलाके को कोलकाता नगर निगम द्वारा नो पार्किग जोन घोषित किये जाने के बाद कुछ लोग यहां से पार्किग फीस उठा रहे हैं. इस गोरखधंधे को रोकने के लिए निगम ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर कार्रवाई करने के लिए कहा. इसके साथ ही निगम ने कार मालिकों से इस इलाके में पार्किग फीस नहीं देने का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस ने कोलकाता नगर निगम से एजेसी बोस रोड एवं रासबिहारी एवेन्यू के बीच के इस इलाके को नो पार्किग जोन घोषित करने का आवेदन किया था. पुलिस के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए निगम ने इस इलाके को नो पार्किग जोन घोषित कर दिया. अखबारों में भी यह खबर प्रकाशित हुई थी.
इसके साथ ही सरत बोस रोड पर मिंटू पार्क से सदर्न एवेन्यू के बीच के इलाके को भी निगम ने नो पार्किग जोन घोषित कर दिया था. इस रास्ते पर केवल दक्षिण कोलकाता संसद एवं रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल के सामने पार्किग की इजाजत दी गयी है.
इस फैसले के साथ ही निगम ने इन इलाकों में पार्किग फीस वसूलने का काम करने वाली एजेंसियों को भी एक मई से हटा लिया था पर नो पार्किग जोन घोषित किये जाने के बावजूद इन इलाकों में वाहनों से पार्किग फीस वसूली जा रही है. आरोप है कि इस अवैध काम को कुछ स्थानीय तृणमूल कर्मी चला रहे हैं. जो कार एवं सबेरे सब्जी व मछली ले कर आने वाले ट्रक के चालकों से अवैध रूप से पार्किग फीस वसूल रहे हैं. आरोप है कि राज्य के एक मंत्री को इन तृणमूल कर्मियों को समर्थन हासिल है.