(फोटो पेज पांच पर लायंस क्लब सामूहिक विवाह के नाम से)हुगली. लायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, हेस्टिंग्स के सहयोग से रविवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. समारोह का आयोजन हुगली जिला के बाहिरखंड के नंद कुटी, लायंस हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केंद्र में हुआ, जहां करीब 108 जोड़े का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. सम्मानित अतिथि के तौर पर राज्य के कृषि व परिवार कल्याण मंत्री बेचाराम मन्ना, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चेयरपर्सन, सामूहिक विवाह ओम प्रकाश पोद्दार (पूर्व पार्षद) की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. सभी को इस कार्य की सराहना करनी चाहिए. इससे समाज के लोगों को लाभ पहुंचता है. विधायक स्मिता बक्सी ने परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन से समाज में एकता मजबूत होती है. समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे समाज के लोगों को मदद मिलती रहे. आयोजकों की ओर से सामूहिक विवाह की जोडि़यों को विवाह संबंधित तमाम सामान मुहैया कराये गये थे. जानकारी के मुताबिक 108 जोड़ों में 13 मुसलिम धर्म व 68 हिंदू धर्म के जोड़े थे, जबकि 27 जोड़े आदिवासी समुदाय के रहे. पहले भी आयोजकों की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह सामूहिक विवाह का 16वां साल था. रविवार को हुए कार्यक्रम के बाद आयोजनकर्ता कुल 1,157 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने में सफल रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
108 जोड़ों का सामूहिक विवाह
(फोटो पेज पांच पर लायंस क्लब सामूहिक विवाह के नाम से)हुगली. लायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, हेस्टिंग्स के सहयोग से रविवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. समारोह का आयोजन हुगली जिला के बाहिरखंड के नंद कुटी, लायंस हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केंद्र में हुआ, जहां करीब 108 जोड़े का सामूहिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement