(फोटो पेज पांच पर जीटो के नाम से है) कोलकाता. जैन इंटरनेशनल ट्रेन ऑर्गनाइजेशन (जेआइटीओ) के कोलकाता चैप्टर की स्थापना बुधवार हुई. आरडीबी ग्रुप के विनोद दूगर ने चेयरमैन पद तथा सर्वेश पटनी ने महासचिव पद की शपथ ली. कार्यक्रम में जेआइटीओ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान चेयरमैन तेजराज गुलेचा, प्रेसिडेंट उत्कर्ष बी शाह, महासचिव धीरज कोठारी, पूर्व प्रेसिडेंट मोतीलाल ओसवाल, पूर्वी जोन के चेयरमैन पवन जैन, पूर्वी जोन के मुख्य सचिव विनोद वैद व अन्य गणमान्य शामिल थे. श्री दूगर ने बताया कि जेआइटीओ का फोकस युवाओं में शिक्षा के जरिये दक्षता विकसित करना तथा उद्यमियों को मार्गदर्शन देना है. इसका मॉडल अन्य समुदायों द्वारा पालन किया जाना चाहिए जो स्थानीय विकास के लिए मेधा को बनाये रखना चाहते हैं और जो युवाओं को पारिवारिक व्यवसाय में शामिल करना सुनिश्चित करना चाहते हैं. राज्य और पूर्वी क्षेत्र ऐसी स्थिति का सामना कर रहा है जहां युवा पीढ़ी रोजगार और संभावनाओं की तलाश में अन्यत्र चले जा रहे हैं. जेआइटीओ का लक्ष्य प्रेरणा और सही ढांचा मुहैया कर युवाओं को फिर से उद्यम की दिशा में लौटाना है. ताकि वह नौकरी खोजने की बजाय दूसरों को नौकरी दे सकंे. इस दिशा में इ-कॉमर्स को बढ़ावा देना होगा.
Advertisement
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन स्थापित
(फोटो पेज पांच पर जीटो के नाम से है) कोलकाता. जैन इंटरनेशनल ट्रेन ऑर्गनाइजेशन (जेआइटीओ) के कोलकाता चैप्टर की स्थापना बुधवार हुई. आरडीबी ग्रुप के विनोद दूगर ने चेयरमैन पद तथा सर्वेश पटनी ने महासचिव पद की शपथ ली. कार्यक्रम में जेआइटीओ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान चेयरमैन तेजराज गुलेचा, प्रेसिडेंट उत्कर्ष बी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement