कोलकाता. रवींद्र सदन प्रांगण में आयोजित लघु पुस्तक मेला में 11 से 14 जनवरी तक चलने वाले साहित्य उत्सव के तीसरे दिन मरुतृण साहित्य पत्रिका के स्टाल नं. 372 के परिसर में एक बहुभाषी काव्य समागम आयोजित हुआ. इस बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर द्वारा किया गया था. कवि सम्मेलन मंे हिंदी, बांग्ला, उर्दू, भोजपुरी व मैथिली भाषा के कवियों ने अपनी रचनाएं सुना कर उपस्थित श्रोता समूह को साहित्य रस से सराबोर कर दिया. अध्यक्षता कवि व आलोचक श्रीनिवास शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में नाट्यकार व कवि महेश जायसवाल उपस्थित थे. संचालन शब्दाक्षर के अध्यक्ष कवि रवि प्रताप सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मरुतृष्णा साहित्य पत्रिका के संपादक सत्य प्रकाश भारतीय ने किया. हिंदी में काव्य पाठ करने वाले कवियों में राजेंद्र साह, पार्थ सारथी मौसम, रणजीत भारती, जितेंद्र जितांशु, ब्रज मोहन सिंह, रवि प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश भारतीय,महेश जायसवाल, कुंवर वीरसिंह मार्तंड, राज्यवर्धन व मीना देवी प्रमुख रहे. बांग्ला भाषा में चंचल चट्टोपाध्याय, अमित चक्रवर्ती, भास्वती नाथ, सीमा चट्टोपाध्याय, अयन बंद्योपाध्याय, पलाश आचार्य, संजीव सरकार, सुतपा दास व कवि कल्याण पाल ने कविताएं पढ़ी. उर्दू में सेराज खान बातिश व मैथिली में चंदन कुमार झा ने तथा भोजपुरी में कवि जीवन सिंह ने कविता सुनायी.
Advertisement
रवींद्र सदन लघु पुस्तक मेला में काव्य समागम
कोलकाता. रवींद्र सदन प्रांगण में आयोजित लघु पुस्तक मेला में 11 से 14 जनवरी तक चलने वाले साहित्य उत्सव के तीसरे दिन मरुतृण साहित्य पत्रिका के स्टाल नं. 372 के परिसर में एक बहुभाषी काव्य समागम आयोजित हुआ. इस बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर द्वारा किया गया था. कवि सम्मेलन मंे हिंदी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement