हावड़ा : सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर अत्याचार व हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला भाजपा की ओर से अध्यक्ष तुषार कांति दास के नेतृत्व में कानून तोड़ो आंदोलन के तहत एक विशाल जुलूस निकाला गया. पंचानन तल्ला स्थित जिला पार्टी कार्यालय से दोपहर करीब 1.30 बजे निकली इस जुलूस में सैक ड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हुए. हावड़ा मैदान होते हुए समर्थकों के साथ जुलूस डीएम बंगला पहुंची. यहां लोग प्रदर्शन पर उतारू हो गये. वहीं, सुरक्षा को लेकर पहले से मौजूद पुलिस बलों को उत्तेजित भाजपा कर्मियों को नियंत्रित करने में पसीने छूट गये. तृणमूल अत्याचार के खिलाफ भाजपाइयों ने जबरदस्त प्रदर्शन व गुस्सा जाहिर किया. समर्थक प्रशासन केखिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. भाजपा समर्थक डीएम बंगला में जबरन प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जबरन पर उतारू सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, सभी को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया. भाजपा अध्यक्ष श्री दास ने तृणमूल पर गणतांत्रिक व्यवस्था का हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनाधार को कम करने के लिए तृणमूल के लोग पार्टी नेताओं व समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. देश में हर किसी को अपनी इच्छानुसार किसी को भी चुनने या समर्थन करने का अधिकार है. उन्होंने, पार्टी समर्थकों पर हो रहे हमलों को जल्द बंद करने की मांग की. कार्यक्रम में जिला भाजपा के महासचिव माधव दे, कौशिक मुखर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल हाती, विवेक सोनकर, वरुण दे सरकार,गौरांग भट्टाचार्य,अनिता हीरावत, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, सचिव दीपक राय, तरुण मिश्रा, मणि मोहन भट्टाचार्य, राम विनय शर्मा रंजीत बाल्मीकि व अन्य भाजपा नेता शामिल रहे.
Advertisement
तृणमूल के अत्याचार के खिलाफ भाजपा का कानून तोड़ो आंदोलन, पुलिस के छूटे पसीने (फो पेज 4)
हावड़ा : सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर अत्याचार व हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला भाजपा की ओर से अध्यक्ष तुषार कांति दास के नेतृत्व में कानून तोड़ो आंदोलन के तहत एक विशाल जुलूस निकाला गया. पंचानन तल्ला स्थित जिला पार्टी कार्यालय से दोपहर करीब 1.30 बजे निकली इस जुलूस में सैक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement