कोलकाता : जिंदगी भर माकपा के साथ रहने के बाद अब्दुर रज्जाक मोल्ला ने अब एक नये राजनीतिक दल के गठन का एलान किया है. शनिवार को मौलाली स्थित युवा केंद्र में श्री मोल्ला ने अपनी नयी राजनीतिक पार्टी भारतीय न्यायविचार पार्टी का एलान किया.
श्री मोल्ला ने बताया कि यूं तो हमारी पार्टी में समाज के सभी वर्ग का ख्याल रखा जायेगा, पर हम लोग विशेष रुप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी मुसलिम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि यह समाज के सबसे शोषित वर्ग हैं, हमें इनका साथ देना होगा. श्री मुल्ला ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम लोग ब्लॉक स्तर पर अधिक जोर देंगे.
पार्टी की केंद्रीय कमेटी में 75 सदस्य होंगे, पर फिलहाल उसमें 17 लोगों को जगह दी गयी है. श्री मोल्ला ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2016 में राइटर्स बिल्डिंग पर कब्जा करना है. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक घोष भी इस नयी पार्टी में शामिल हो गये हैं, जबकि पूर्व आइपीएस डा. नजरूल इसलाम ने भारतीय न्यायविचार पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया है.