कोलकाता : महानगर के दो अलग जगहों में अचानक आग लगने से अफरातफरी व्याप्त हो गयी. पहली घटना टेंगरा इलाके के रॉय चरण घोष लेन में स्थित एक रबड़ कारखाने में घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब अचानक कारखाने के अंदर से धुआं निकलते देखा गया.
तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दो इंजनों को वहां भेजने के पहले हीं लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर नियंत्रण कर लिया. लोगों का कहना है कि कारखाने के अंदर शॉट सर्किट के वजह से आग लगी थी. जब तक दमकल विभाग के कर्मी के अलावा सीइएससी विभाग के कर्मी वहां पहुंचते तब आग पर नियंत्रण कर लिया गया था. बाद में दोपहर एक बजे के करीब दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दूसरी घटना गरियाहाट इलाके में एक शॉपिंग मॉल के अंदर लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गरियाहाट रोड में स्थित बाजार एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में मीटर बॉक्स के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दो इंजन को भेज कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी भी ग्राहक के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक पूजा का समय होने के बावजूद दोपहर में ग्राहक कम थे. इसके कारण धुआं निकलते देख सभी वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब पूरी तरह से हालात स्वभाविक कर दी गयी.