कोलकाता : अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है, जिसमें उसके हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी घटना को लेकर महेशतला इलाके के मटियाबुर्ज में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व चंद्राणी झा ने किया. इलाके के सैकड़ों लोगों ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर मौन मोमबत्ती रैली निकाली. यह रैली नट बिहारी स्कूल से होकर बांधा बड़तल्ला-पहाड़पुर रोड-फतेहपुर बाजार-जनकल्याण संघ-दीनू मिस्त्री लेन होते हुए विवेकानंद मूर्ति के पास जाकर समाप्त हुई.
Advertisement
अलीगढ़ रेप कांड के खिलाफ मटियाबुर्ज में रैली
कोलकाता : अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है, जिसमें उसके हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी घटना को लेकर महेशतला इलाके के मटियाबुर्ज में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व चंद्राणी झा […]
मासूम के हत्यारों को फांसी देने की मांग
हावड़ा. अलीगढ़ में बीते दिनों मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करनेवाले हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर एक मौन जुलूस भी निकाला गया. जुलूस अवनी मॉल के पास से निकला और संध्या बाजार के पास खत्म हुआ. इस मौके पर आनंद राय, ओम प्रकाश सिंह, अमित घोष, अमित ठाकुर, रवि साव, बद्रीनारायण सिंह, पारोमिता बनर्जी सहित अन्य शामिल रहे.
बैरकपुर में अलीगढ़ हत्याकांड के विरोध में मौन जुलूस
कोलकाता. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की नृशंसतापूर्वक हत्या की घटना के विरोध में रविवार को बैरकपुर जिला भाजपा की ओर से मौन जुलूस निकाला गया, जो बैरकपुर स्टेशन से चल कर चिड़िया मोर के निकट आकर समाप्त हुआ. इस जुलूस में भाजपा नेता फाल्गुनी पात्रा, राज कुमार राय, आशुतोष चतुर्वेदी, गणेश दास समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
जोड़ासांको में अलीगढ़ कांड के खिलाफ जुलूस
कोलकाता. अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको इलाके में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस जोड़ासांको सिटीजंस पीस सोसाइटी के अध्यक्ष परवेज इकबाल के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें0 कई लोग शामिल हुए और हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement