बोले मेयर फिरहाद हकीम "ठेका टिनेंसी के लिए नया नियम बनायेगा कोलकाता नगर निगम "
कोलकाता : अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम द्वारा केंद्रीय टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. पुलिस की मदद से महानगर में होेनेवाले अवैध निर्माण पर नजर रखेगा. अगर कोई व्यक्ति बस्ती इलाके में अपने रहने के लिए किसी तरह के निर्माण करता है, तो उसे छूट दी जा सकती है. लेकिन यह छूट किसी प्रमोटर को नहीं दिया जायेगा. प्रमोटरों द्वारा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी.
उन्होंने ठेका टिनेंसी के विषय में कहा कि ऐसे इलाके में रहनेवाले लोगों की सहूलियत के लिए निगम जल्द ही नया नियम लागू करेगा. इसके लिए निगम ठेका कंट्रोलर से बात की गयी है. इस विषय में मेयर ने बताया कि दक्षिण व पश्चिम कोलकाता के अधिकांश बस्ती ठेका टिनेंसी के अंतर्गत स्थित है. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोग घर बना कर रह सके इसकी अनुमति भी अब दी जायेगी. बिल्डिंग प्लान के लिए भी एनओसी दिया जायेगा.