कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता में आते ही कोलकाता को लंदन की भांति सजाने-संवारने में जुटी हुई हैं. लंदन में टेम्स नदी के किनारे बने लंदन आई की भांति यहां भी हुगली नदी के किनारे मिलेनियम पार्क में कोलकाता आइ का निर्माण किया जायेगा.
अब मुख्यमंत्री ने लंदन की भांति यहां पर वैक्स म्यूजियम बनाने का फैसला किया है. इस वैक्स म्यूजियम में मुख्यमंत्री के पसंदीदा एक्टर व बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान के किंग साइज की मोम की प्रतिमा बनायी जायेगी और इससे ही म्यूजियम का उद्घाटन किया जायेगा.
राजारहाट-न्यूटाउन में बने इको-टूरिज्म पार्क के पास ही इस म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा. पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि सोशल नेटवर्किग साइट के माध्यम से वैक्स म्यूजियम को प्रसारित करने की योजना बनायी थी, जिससे लोग अपने पसंदीदा लोगों की प्रतिमाओं को प्रकाशित कर सके. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने यहां वैक्स म्यूजियम का निर्माण कर यहां प्रतिमाएं बनाने का फैसला किया है. शाहरुख के साथ-साथ सदाबहार गायिका लता मंगेशकर व ऑल टाइम सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की भी मोम की मूर्ति बना कर रखी जायेगी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री इस म्यूजियम का नाम भी ‘मदर’ रखने जा रही हैं. गौरतलब है कि सेंट्रल लंदन में स्थित वैक्स म्यूजियम में जानीमानी हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी गयी हैं. यह पर्यटकों के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र भी है.