आसनसोल: बाराबनी थाना क्षेत्र के दासक्यारी स्थित बागानबाड़ी इलाके में मंगलवार की संध्या एक चार वर्षीया मासूम के साथ पड़ोस के लखन बाउरी द्वारा कुकर्म करने का प्रयास किया गया. बाराबनी थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
घटना के बाद से आरोपी फरार है. स्थानीय नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार रात ही पीड़िता का मेडिकल आसनसोल जिला अस्पताल में कराया, जहां कुकर्म के प्रयास की पुष्टि चिकित्सकों ने की है. आरोपी लखन बाउरी को पुलिस तलाश कर रही हैं.
घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार की संध्या पड़ोसी लखन बाउरी उनकी चार वर्षीया पुत्री को जामुन खिलाने का लालच देकर अपने साथ अपने घर ले गया. कुछ देर बाद उन्होंने पुत्री की चीख सुनी तो दौड़ कर उस तरफ गयी, जहां देखा कि आरोपी लखन बाउरी अपने घर से निकल कहीं जा रहा है. वहीं उनकी पुत्री रोते हुए घर से निकली और आपबीती बतायी. जानकारी पाकर पीड़िता की मां ने अपने पड़ोसियों के साथ आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी दी साथ ही बाराबनी थाना में लखन बाउरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता के परिजनों समेत इलाके के लोगों में घटना से भारी नाराजगी है और वे आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है.