लिटा ग्रामीण उन्नयन निधि लिमिटेड के प्रमुख पर कई ग्राहकों की जमा रकम लेकर भागने का आरोप
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के बहिरगाछी स्थित लिटा ग्रामीण उन्नयन निधि लिमिटेड बैंक के प्रमुख सपन विश्वास पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है. आरोप है कि बैंक के एजेंट के माध्यम से कई लोगों से रोजाना बचत की रकम जमा करायी जाती थी, लेकिन हाल ही में बैंक प्रमुख बैंक में ताला लगाकर फरार हो गया.
ग्राहकों में कोई चॉप बेचने वाला था तो कोई छोटी-मोटी किराने की दुकान चलाने वाला. वे रोजाना अपनी बचत की रकम बैंक की एजेंट ममता बारुई को सौंपते थे. गुरुवार सुबह बैंक कर्मचारी जब पहुंचे तो पाया कि सपन विश्वास बैंक में ताला लगाकर भाग चुका है. खबर फैलते ही सैकड़ों ग्राहक बैंक के सामने जमा हो गए. किसी के 25 हजार, किसी के 30 हजार, तो किसी के 75 हजार रुपये बैंक में जमा थे. जानकारी के मुताबिक, सपन विश्वास लगभग 12 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया है.
बांग्लादेश से आकर किया कारोबार
पता चला है कि सपन विश्वास भारतीय नागरिक नहीं है और उसके पास कोई भारतीय वोटर कार्ड या आधार कार्ड नहीं था. वह बांग्लादेश से भारत आया था और पहले राजस्थान में झोलाछाप डॉक्टरी करता था. वहां भी ठगी के आरोप में पिटाई के बाद वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ नदिया के बहिरगाछी आ गया. यहां उसने लिटा ग्रामीण उन्नयन निधि लिमिटेड बैंक की स्थापना की. बताया जाता है कि उसने अपने रिश्तेदारों तक से धोखाधड़ी की.
गुरुवार सुबह ठगी की शिकार कुछ महिलाओं ने बैंक एजेंट ममता बारुई का घर घेर लिया. ममता बारुई का कहना है कि वे सभी मिलकर धानतला थाना में सपन विश्वास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

