22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 अगस्त से श्याम गार्डन में श्रीरामकथा

कोलकाता : प्रेममूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य संत कथा व्यास श्री राजनजी महाराज 25 अगस्त से हावड़ा के श्याम गार्डन में रामकथा का संगीतमय वाचन करेंगे. ‘हम रामजी के रामजी हमारे’ संस्था की कोलकाता शाखा के संयोजक भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि 25 अगस्त से आरंभ होनेवाली नौ […]

कोलकाता : प्रेममूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य संत कथा व्यास श्री राजनजी महाराज 25 अगस्त से हावड़ा के श्याम गार्डन में रामकथा का संगीतमय वाचन करेंगे. ‘हम रामजी के रामजी हमारे’ संस्था की कोलकाता शाखा के संयोजक भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि 25 अगस्त से आरंभ होनेवाली नौ दिवसीय श्रीरामकथा दो सितंबर तक प्रत्येक दिन अपराह्न तीन बजे से रात 7 बजे तक चलेगी.
कथा समिति के संरक्षक धर्मभूषण पं. लक्ष्मीकांत तिवारी के संरक्षण में और उद्योगपति एवं समाजसेवी महेंद्र कुमार जालान के आशीर्वाद से आयोजित इस श्रीरामकथा के आयोजन समिति में मुख्य रूप से स्वनामधन्य जय प्रकाश सिंह, बिनय दूबे, विक्की राज सिकरिया, सुशील ओझा, बासुदेव टिकमानी, राम मनोहर सिंह, दीपक मिश्रा, रमेश सिंह, राजेश पांडेय, हरेंद्र दूबे, अतुल डालमिया, रवि विष्णु चौमाल, धनपाल मिश्रा, वैजनाथ सिंह, धनपाल बंसल, शशिधर सिंह, देवी मिश्रा, सांवरिया मिश्रा, गुंजन सिंह, अशोक ठाकुर और रंजन चौबे शामिल हैं.
श्री सोनकर ने बताया कि इस आयोजन में राज्य के कई मंत्री, विधायक और पार्षद कथा श्रवण करने पहुंचेंगे और साथ ही दैनिक यजमान के रूप में वृहत्तर कोलकाता के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें