18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र सुलझ जायेगा प्रेसिडेंसी विवि का मामला : राज्यपाल

कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि हिंदू हॉस्टल की मांग पर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में जारी छात्रों के विरोध का जल्द निपटारा हो जायेगा. शुक्रवार को इंडियन ऑयल द्वारा आयोजित विश्व बायोफ्यूल दिवस समारोह के उद्घाटन से इतर राज्यपाल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि […]

कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि हिंदू हॉस्टल की मांग पर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में जारी छात्रों के विरोध का जल्द निपटारा हो जायेगा. शुक्रवार को इंडियन ऑयल द्वारा आयोजित विश्व बायोफ्यूल दिवस समारोह के उद्घाटन से इतर राज्यपाल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मामला राज्य के उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया के संज्ञान में है, मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मामले का हल निकालने में सक्षम होंगे.
जीर्णोद्धार कार्य के लिए साल 2015 से बंद किये गये हिंदू हॉस्टल को जल्द वापस करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र बीते शुक्रवार से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र विश्वविद्यालय परिसर में ही धरना पर बैठे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने में अभी चार से पांच महीने का समय लग सकता है. जैसे ही पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर हॉस्टल को रहने के लिए अपने अनुमति देंगे हम छात्रों को इसे वापस कर देंगे.
फिलहाल वैकल्पिक तौर पर छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से राजारहाट में हॉस्टल दिया गया है और वहां से लाने-ले जाने के लिए भी वाहन की सुविधा दी गयी है. वहीं छात्र अपने मांग पर अडिग हैं. राज्यपाल की टिप्पणी के संदर्भ में पूछे जाने पर आदोलनकारी छात्रों में से एक ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक विरोध जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें