23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली चलानेवाला सुरक्षा गार्ड समेत पांच गिरफ्तार

कोलकाता: टेंगरा इलाके में एक ब्रिज के पास शेख अनवर (20) नामक युवक के शव मिलने के मामले में जुड़े होने के आरोप में इंटाली थाने की पुलिस ने इलाके के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अबसार, शेख राजू, बाबू दास, भगू मोल्लाह और मुकेश कुमार सिंह बताये गये […]

कोलकाता: टेंगरा इलाके में एक ब्रिज के पास शेख अनवर (20) नामक युवक के शव मिलने के मामले में जुड़े होने के आरोप में इंटाली थाने की पुलिस ने इलाके के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अबसार, शेख राजू, बाबू दास, भगू मोल्लाह और मुकेश कुमार सिंह बताये गये है. इसमें मुकेश उस जूट कंपनी का सुरक्षागार्ड है, जिसने चोरी करने गये चारों युवकों पर फायरिंग की थी. इसके चपेट में आने से शेख अनवर की मौत हो गयी. गिरफ्तार सभी आरोपी टेंगरा व इंटाली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले है.

मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि अनवर का शव मिलने के बाद पुलिस ने कारखाने के सुरक्षागार्ड के अलावा अनवर के चारों दोस्तों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके अलावा कारखाने के तरफ से चारों साथियों के खिलाफ चोरी की कोशिश की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिन शिकायत के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ज्ञात हो कि इंटाली इलाके के कुलिया टेंगरा फस्र्ट लेन खाल ब्रिज के पास रविवार दोपहर दो बजे के करीब शेख अनवर नामक एक व्यक्ति का शव पाया गया. घटना की जानकारी इंटाली थाने को दी गयी. इस घटना में पुलिस ने अनवर के चार साथियों से पूछताछ की.

पूछताछ में चारों साथियों ने बताया कि वे नशे के आदी है. रविवार को भी नशे के लिए रुपये जुटाने के इरादे से कनवेंट लेन में चोरी के लिए एक जूट मिल में घुसे थे. इस दौरान वहां के सुरक्षा गार्ड मुकेश कुमार सिंह ने चोरों के उपर गोली चला दी. जिसमें एक गोली अनवर को लगी और दूसरी गोली भगू मोल्लाह को छूती हुई निकल गयी. जिसके बाद अन्य चारों दोस्त अनवर व भोलू को रेलवे लाइन के पास ले गये. यहां ज्यादा खून बह जाने से अनवर की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें