Advertisement
दीदी ने शुभेंदु, मलय व चंद्रिमा का कद बढ़ाया, शोभन, सुब्रत व राजीव के पर कतरे
कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल के फेरबदल में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी के पर कतर दिये हैं, जबकि परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी, कानून मंत्री मलय घटक व चंद्रिमा भट्टाचार्य को […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल के फेरबदल में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी के पर कतर दिये हैं, जबकि परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी, कानून मंत्री मलय घटक व चंद्रिमा भट्टाचार्य को विशेष दायित्व सौंपा गया है.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण मंगलवार को अन्य पिछड़े वर्ग मामलों के मंत्री चूड़ामणि महतो, आदिवासी विकास मामलों के मंत्री जेम्स कुजुर व अवनी जोरदार (कोई विभाग नहीं) को मंत्री पद से हटा दिया गया था. मंत्रिमंडल के फेरबदल में आदिवासी विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री खुद अपने पास रखेंगी तथा राज्य मंत्री का दायित्व चंद्रिमा भट्टाचार्य को दिया गया है. सुब्रत मुखर्जी को पंचायत व ग्रामीण विभाग के साथ-साथ जल संसाधन विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग का दायित्व उनसे लेकर मलय घटक को दे दिया गया है.
अब मलय घटक के पास श्रम, कानून, न्यायिक के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग का दायित्व भी रहेगा. वहीं, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को अग्निशमन और आपत सेवा और आवासन विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि पर्यावरण विभाग उनसे लेकर शुभेंदू अधिकारी को दे दिया गया है. शुभेंदू अधिकारी के पास अब परिवहन के साथ पर्यावरण विभाग का भी दायित्व दिया गया है.
राजीव बनर्जी से सिंचाई विभाग का दायित्व लेकर सौमेन महापात्रा को सिंचाई मंत्री का दायित्व दिया गया है, जबकि राजीव बनर्जी को अन्य पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री का दायित्व दिया गया है. इसके पहले अन्य पिछड़े वर्ग के मंत्री का दायित्व चूड़ामणि महतो पर था.
किसके पास क्या विभाग
ममता बनर्जी : मुख्यमंत्री, गृह व पार्वत्य मामले, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं इ-गर्वनेंस, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, सूचना व संस्कृति, भूमि व भूमि सुधार, शरणार्थी व शरणार्थी पुनर्वास, अल्पसंख्यक एवं मदरसा शिक्षा एवं आदिवासी विकास.
सुब्रत मुखर्जी : पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जन संसाधन विभाग.
शोभन चटर्जी : अग्निशमन व आपातकाल सेवा तथा आवासन विभाग
शुभेंदु अधिकारी : परिवहन एवं पर्यावरण विभाग
मलय घटक : श्रम, कानून, न्यायिक तथा जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग
सौमेन महापात्रा : सिंचाई व जलपथ विभाग
राजीव बनर्जी : पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग
चंद्रिमा भट्टाचार्य : राज्य मंत्री ई गर्वनेंस, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भूमि व भूमि सुधार, शरणार्थी एवं शरणार्थी पुनवार्स एवं आदिवासी विकास.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement