Advertisement
तीन जिलों में सात जून को बस-मिनी बस हड़ताल
कोलकाता : किराया बढ़ाने की मांग को लेकर निजी और मिनी बस आपरेटर सात जून गुरुवार को तीन जिलों में हड़ताल पर रहेंगे. कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में सात हजार बसें सड़कों से नदारद रहेंगी. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बंद्दोपाध्याय ने बताया कि सोमवार को सदस्यों की सभा में […]
कोलकाता : किराया बढ़ाने की मांग को लेकर निजी और मिनी बस आपरेटर सात जून गुरुवार को तीन जिलों में हड़ताल पर रहेंगे. कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में सात हजार बसें सड़कों से नदारद रहेंगी.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बंद्दोपाध्याय ने बताया कि सोमवार को सदस्यों की सभा में हड़ताल का फैसला हुआ था. यह बात राज्य सरकार के प्रतिनिधि को बता दी गयी थी. तय हुआ था कि अगर राज्य सरकार किराया बढ़ाने का फैसला लेती है तो हड़ताल नहीं की जायेगी. अगर फैसला बस मालिकों के पक्ष में नहीं आया तो हम मंगलवार को हड़ताल की तारीख का एलान करेंगे.
पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार, सात जून को हड़ताल का एलान किया गया. यह हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है. हड़ताल में मिनी बस मालिक भी शामिल होंगे. मिनी बस ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के महासचिव प्रदीप नारायण बोस व सपन घोष ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की. बस मालिकों ने न्यूनतम किराया 9 रुपये करने की मांग की है. अभी न्यूनतम किराया छह रुपये है.
बस मालिकों का दावा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है. कल-पूर्जों की कीमतें भी बढ़ी हैं. लिहाजा बस चलाने का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन इससे तालमेल रखते हुए किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है. सरकार ने कोई फैसला लेने की बात कही थी, लेकिन इस बारे में हमे कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में बस मालिकों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया था. उस वक्त पंचायत चुनाव का हवाला देकर राज्य सरकार ने उनको मना लिया था. लेकिन पंचायत चुनाव बीतने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. लिहाजा हड़ताल का एलान किया गया है.
सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार बस मालिकों की मांग को जायज मान रही है. वह जल्द ही इस बाबत कोई बड़ा फैसला ले सकती है. किराया कितना बढ़ेगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है. 2014 में आखिरी बार किराया बढ़ा था. बंगाल बस सिंडिकेट की ओर से दीपक सरकार ने बताया कि हमारे पास हड़ताल की कोई खबर नहीं आयी है.
यही बात स्कूल बस संगठन की ओर से भी कही गयी है. हालांकि हड़ताल करने वाले आंदोलनकारियों का दावा है कि अभी कोलकाता और उत्तर-दक्षिण 24 परगना में हड़ताल का एलान हुआ है. मांग पूरी नहीं होने पर यह हड़ताल लंबा खिंच सकती है. इसमें जिलों के संगठनों को भी शामिल कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement