स्टेशन के कोनकोर्स एरिया में भरा गंदा पानी, यात्री परेशान
कोलकाता. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुरक्षा व सुविधाओं के सारे दावों को महानगर में रविवार को हुई भारी बारिश ने खोल दिया. रविवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद सियालदह स्टेशन का साउथ सेक्शन के कोनकोर्स एरिया में गंदा पानी भर गया.
बरसाती पानी और कीचड़ के साथ स्टेशन परिसर में बदबू फैल गई. स्थिति यह हो गयी कि स्टेशन पर खड़े यात्रियों को अपने स्थान से हटकर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा. स्टेशन पर गंदा पानी फैलने के कारण स्टेशन पर प्रतिक्षारत यात्रियों का सामान बरसात के पानी से भीग गया. स्टेशन की इस स्थिति को देखकर यात्री परेशान दिखे. कई यात्री तो गंदा पानी में गिरते-गिरते बचे.
कोनकोर्स एरिया से जीआरपी थाना में जानेवाले यात्रियों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. पूरे स्टेशन पर पानी होने के कारण कई यात्री गिरते-गिरते बचे. सूचना मिलते ही सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी स्टेशन पर पहुंचे.
हालांकि सफाई अभियान तेजी से शुरू हुआ. लेकिन मूसलाधार बारिश के आगे सिस्टम फेल दिखे. सफाई कर्मचारी जीआरपीए थाने के पास स्थित ट्रेनेज के ढक्कनों को हटाकर सफाई करने की कोशिश करते रहे, लेकिन पानी भरता जा रहा था. अंत में बारिश के बंद होने के बाद पानी का ओवर फ्लो बंद हो सका.