25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BENGAL : विजयदशमी को विसर्जन पर कोई रोक नहीं: ममता

दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सीएम ने स्पष्ट की स्थिति कोलकाता : दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को फिर साफ किया है कि विजय दशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा […]

दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सीएम ने स्पष्ट की स्थिति
कोलकाता : दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को फिर साफ किया है कि विजय दशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है.
राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि विसर्जन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि हम लोगों ने पूजा कमेटियों के साथ हुई बैठक में स्पष्ट रूप से कह दिया था कि केवल मोहर्रम के दिन प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा. मोहर्रम विजय दशमी के एक दिन बाद होगा.
विजय दशमी के दिन विसर्जन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. हम लोगों ने विजय दशमी को केवल चार घंटे की मांग की है ताकि विसर्जन आैर दूसरे समुदाय के अनुष्ठान के बीच अंतर रहे.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी बात साफ कर दिये जाने के बावजूद कुछ लोग जानबूझ कर गलत खबर फैला रहे हैं. साजिश की जा रही है. यह कहा जा रहा है कि राज्य की पुलिस मुंबई पुलिस के समान कुशल नहीं है.
ऐसा कहने वाले यह बताएं कि क्या पश्चिम बंगाल की तरह देश में कहीं दुर्गापूजा मनायी जाती है. अगर मुंबई में मोहर्रम आैर गणेश विसर्जन एक साथ हो तो क्या मुंबई पुलिस उसे संभाल सकती है. जबकि हम लोग पांच वर्ष से यह काम कर रहे हैं.
राज्य की पुलिस दक्षता के साथ यह काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान करोड़ों लोग कोलकाता आते हैं. केवल राज्य के ही नहीं, बंगाल के बाहर से भी लोग आते हैं. पुलिस इस भीड़ को बड़ी कुशलता व दक्षता के साथ संभालती है. गौरतलब है कि विजयदशमी 30 सितंबर को है, जबकि मोहर्रम एक अक्तूबर को पड़ेगा.
मुसलिम तुष्टीकरण के आरोप को किया खारिज: मुसलिम तुष्टीकरण के आरोप का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी एक की मुख्यमंत्री नहीं हूं. सभी का समान रूप से ख्याल रखना मेरी जिम्मेदारी है. यह तुष्टीकरण नहीं है. बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक रहते हैं. यह हमें आजादी के बाद से विरासत में मिली है. यह हमारा अाविष्कार नहीं है. वहीं बिहार आैर उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 11-11 प्रतिशत है.
सुश्री बनर्जी ने भाजपा का नाम लिये बगैर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं. लोगों के बीच दुष्प्रचार किया जा रहा है. बंगाल सभ्यता संस्कृति आैर मानवता का तीर्थ स्थान है. क्या वह बतायेंगे कि लोगों को कैसे पूजा करनी चाहिए. सुना है कि कुछ दिनों के लिए मुंबई में मांस की खपत पर पाबंदी लगा दी गयी है, लेकिन हम लोग बंगाल में ऐसा नहीं कर सकते हैं.
हम लोग सभी समुदायों को समायोजित करने में विश्वास करते हैं. यहां सभी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय व सभी राज्यों के लोग समान रूप से रहते हैं. किसी तरह की समस्या नहीं है. पर कुछ लोग दुर्गा पूजा को केंद्र कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. एकादशी के दिन काफी लोग विसर्जन नहीं करते हैं. द्वादशी से फिर से विसर्जन आरंभ हो जायेगा. जो चार तारीख तक चलेगा. इसमें कोई समस्या नहीं है.
शांति की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा आनंद का उत्सव है, जबकि मोहर्रम दुख का महीना है. हमारी यही कामना है कि उत्सव के दिन अच्छे से गुजरें. पूजा से पहले सभी का अभिनंदन है. रविवार को विश्वकर्मा पूजा है. उसके बाद महालया है. पूजा पंडालों का उदघाटन आरंभ हो चुका है. वह पूजा कमेटियों व आयोजकों से अाग्रह करती हैं कि रास्ताें को घेर कर लोगों को परेशान न करें.सभी से अनुरोध है कि शांति, सुंदर, सर्वधर्म समन्वय व संयम के साथ पूजा करें. किसी तरह के फंदे में न फंसें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें