23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व कलवर्ट की क्षति का आंकड़ा सात करोड़

जलपाईगुड़ी . हाल ही में जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों व कलवर्ट को हुए नुकसान का आंकड़ा सात करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी नगरपालिका में एसजेडीए एवं ब्लॉक प्रशासन, पार्षदों के साथ बैठक के बाद जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र […]

जलपाईगुड़ी . हाल ही में जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों व कलवर्ट को हुए नुकसान का आंकड़ा सात करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी नगरपालिका में एसजेडीए एवं ब्लॉक प्रशासन, पार्षदों के साथ बैठक के बाद जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र में करला नदी का पानी पुन: नहीं फैल सके इसके लिए जुबली पार्क के पास तीस्ता व करला नदी के मुहाने पर और तीन किमी चैनल काटने का प्रस्ताव राज्य को दिया जायेगा. इधर, राज्य को बताये बिना सिक्किम से पानी छोड़े जाने से माल ब्लॉक के चापाडांगा ब्लॉक में बाढ़ आयी. साथ ही सिक्किम से पानी छोड़े जाने पर जलपाईगुड़ी जिले के तीस्ता के आसपास के इलाके में बाढ़ की आशंका सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी उन्नयन प्रबंधन के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने जतायी है.

सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि सिक्किम से राज्य सिंचाई विभाग को तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा गया है, जबकि वास्तव में पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे पानी अधिक बढ़ गया है एवं स्थानीय बारिश के पानी के साथ मिलकर बाढ़ की स्थिति पैदा कर रही है. राज्य की मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री को इस संबंध में अवगत कराया गया है. मंगलवार को बाढ़ को लेकर हुई बैठक में जलपाईगुड़ी सदर बीडीओ तापसी साहा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तीस्ता नदी का तल, करला नदी एवं शहर से ऊंचा होते जा रहा है. इसबार इतनी भारी बारिश हुई है जिससे शहर के अधिकांश वार्डों में दो से तीन दिनों तक पानी रुका रहा.

सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि गत छह वर्षों में जिले में तीस्ता नदी का तल काफी ऊंचा हो गया है. करला नदी का भी यही हाल है. उन्होंने बताया कि केवल तीस्ता या करला ही नहीं, पांगा, करतोया, यमुना नदी का तल भी ऊंचा हो गया है. राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को इस संबंध में अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें