राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मेटेली के सहायक कृषि अधिकारी सौम्यजीत मजूमदार ने बताया कि मशरूम एक पोषक आहार है.
इसकी खेती कर एक तरफ महिलाएं जहां आर्थिक रूप से मजबूत हो पायेंगी, वहीं उन्हें व उनके परिवार को पोषक आहार भी मिलेगा. शिविर में कृषि अधिकारी उत्पल मंडल, जयदीप मुखर्जी, माटीयाली पंचायत समिति की उपाध्यक्ष स्नोमिता कालांदी, फार्म मैनेजर उत्तम चिसिम, मोहम्मद शहीदुल्लाह, पिंकू सरकार, सौम्यजीत राय उपस्थित थे. शिविर में माटीयाली-बाताबाड़ी-दो व विधाननगर ग्राम पंचायतों के दर्जनभर स्वयं सहायता समूहों की करीब 80 महिलाएं शामिल हुईं. शिविर में शामिल होनेवाली महिलाओं में प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह देखा गया.