29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी और उनके पूरे परिवार ने किया ममता बनर्जी का बहिष्कार, बौखलायी मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया वार

West Bengal, Suvendu Adhikari, Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के अगले कदम को लेकर जारी कयासबाजी के बीच राजनीतिक रूप से प्रभावशाली उनका परिवार सोमवार को उनके गढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली का बहिष्कार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘धन की थैली’ का इस्तेमाल कर उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

West Bengal, Suvendu Adhikari, Mamata Banerjee: मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के अगले कदम को लेकर जारी कयासबाजी के बीच राजनीतिक रूप से प्रभावशाली उनका परिवार सोमवार को उनके गढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली का बहिष्कार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘धन की थैली’ का इस्तेमाल कर उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

शुभेंदु अधिकारी ने हाल में मंत्री का पद छोड़ दिया था. उन्होंने कहा था कि टीएमसी नेतृत्व के साथ काम करना उनके लिए असंभव है. ममता बनर्जी की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों ने शुभेंदु अधिकारी से कई दौर की वार्ता की, लेकिन वह नहीं माने. न केवल शुभेंदु, बल्कि पूरा अधिकारी परिवार (उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु तथा सोमेंदु अधिकारी) भी रैली में नहीं पहुंचा.

शिशिर और दिब्येंदु अधिकारी क्रमश: तमलूक और कांथी लोकसभा क्षेत्रों से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं और सोमेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर से विधायक हैं. उनके समर्थक भी रैली से दूर ही रहे. इसके बाद ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

Also Read: Bharat Bandh Tomorrow: केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता छोड़े, मेदिनीपुर में बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने रैली में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के पश्चिमी मेदिनीपुर के सभी विधायक आज यहां मौजूद हैं. टीएमसी नेताओं के बारे में झूठ फैलाने वाले लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी सबसे अधिक ईमानदार है. हम भाजपा की तरह नहीं हैं, जो विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में धन के थैले का इस्तेमाल कर वहां की सरकार गिराती है और विपक्षी दलों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.’

भ्रष्ट लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं

मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि तृणमूल कांग्रेस को तोड़ना आसान नहीं है और यह भगवा दल के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले अपनी पार्टी के साथ ‘ब्लैकमेल करने और मोलभाव करने’ के प्रयासों को भी वह सफल नहीं होने देंगी. उन्होंने आरोप लगाये, ‘जो लोग भ्रष्ट हैं, वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. माकपा के गुंडों ने अब पाला बदल लिया है और भाजपा के कैडर के तौर पर काम कर रहे हैं.’

Also Read: किसान आंदोलन के चलते बदला जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का कार्यक्रम, अब 9 को कोलकाता आयेंगे भाजपा अध्यक्ष
टीएमसी को कमजोर करने वाले पार्टी छोड़ दें

ममता बनर्जी ने हाल में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को कड़ी चेतावनी दी थी और विपक्ष के साथ संपर्क में रहने वाले टीएमसी के नेताओं से कहा था कि सत्तारूढ़ दल को कमजोर करने की बजाय वे इसे छोड़ दें. मेदिनीपुर कॉलेज मैदान में यह रैली ऐसे समय में हुई है, जब टीएमसी और शुभेंदु अधिकारी के बीच खाई चौड़ी हो गयी है. श्री अधिकारी ने पिछले हफ्ते पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के गरबेता में टीएमसी के बैनर और झंडों के बगैर रैली का आयोजन किया था.

Also Read: Kolkata Metro News: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता के लोगों को दी खुशखबरी, 7 दिसंबर से मेट्रो का सफर होगा आसान

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें