West Bengal News : भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने शनिवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. शनिवार को हेस्टिंग्स स्थित बीजेपी कार्यालय में सांगठनिक बैठक में भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के तीन जिलों के नेतृत्व से सीधे सांगठनिक चर्चा शुरू की. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया कि भाजपा के संपर्क में तृणमूल के 21 विधायक हैं. उनके इस दावे से बंगाल की राजनीति में खलबली मच गयी है. बता दें कि इसके पहले मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया था कि उनके संपर्क में तृणमूल के 38 विधायक हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी में तालमेल पर दिया जोर
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि समन्वय की समस्या रही तो आने वाले दिनों में सत्तारूढ़ दल की लड़ाई में दिक्कत आ सकती है. उन्होंने तुरंत समायोजन करने का सुझाव दिया. हाल ही में नबान्न अभियान में मारे गए और घायल हुए कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ खड़े होने के लिए कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिथुन चक्रवर्ती से आह्वान किया है. मिथुन ने कहा कि वह पूजा के बाद इस मामले पर विचार करेंगे.
दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर भी हुई बैठक
मिथुन चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि मैं एक फाइटर हूं. जो नौ बार बॉक्सिंग रिंग से बाहर हो चुका हूं. उसके बाद, मैंने जो आखिरी मुक्का मारा, वह फिर नहीं उठा. मिथुन ने कहा कि यदि आप एक सेनानी बनना चाहते हैं, तो आपको करना होगा. तैयार रहें. दुख होगा, दुख होगा, जिसके पास शारीरिक और मानसिक शक्ति है, वही अंत में जीतेगा.
पार्थ पर भी कर दिया कटाक्ष
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्थ का नाम लिये बगैर उन पर जमकर हमला बोलाा. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल में तृणमूल नेताओं के पास से पैसे मिल रह है. इतना रुपया मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. तृणमूल नेता भ्रष्टाचार में लिफ्त है. बंगाल में विकास के लिए नई दिशा की आवश्यकता है.