तृणमूल पार्षद से विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में दर्ज करायी गयी थी शिकायत
संवाददाता, कोलकाता
बड़तला थानाक्षेत्र के 18 नंबर वार्ड में तृणमूल पार्षद सुनंदा सरकार और इलाके के युवा तृणमूल नेता केदार दास के बीच हुए विवाद के बाद स्थानीय बड़तला थाने में दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. बुधवार को चारों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को जमानत मिल गयी.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में वार्ड 18 की तृणमूल पार्षद सुनंदा सरकार को सरेआम केदार दास की पिटाई करते देखा गया था.
इस घटना के बाद वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद सुनंदा सरकार ने कहा कि केदार दास उस इलाके के तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे थे, इसलिए सुनंदा ने घटना को रोकने की कोशिश की.
इसे लेकर केदार दास का कहना है कि उन्होंने पार्षद की असामाजिक गतिविधियों का विरोध किया, तो पार्षद ने सुनंदा और उनके पति ने अन्य तृणमूल नेता केदार की पिटाई कर दी. बड़तला थाने में दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है